Giridih News: 12 किस्तों में खाते से उड़ाये एक लाख रुपये

Giridih News: बगोदर के कृष्णानगर निवासी विजेंद्र वर्णवाल के खाते से साइबर अपराधियों ने 12 किस्तों में एक लाख रुपये उड़ा लिया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 11:49 PM
an image

Giridih News: फोन पे पर पांच हजार रुपये मिलने का प्रलोभन देकर बगोदर के कृष्णानगर निवासी विजेंद्र वर्णवाल के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा 12 किस्तों में एक लाख रुपये उड़ा लिये जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर भुक्तभोगी ने साइबर थाना गिरिडीह व बगोदर थाना में शिकायत की है. पीड़ित विजेंद्र वर्णवाल ने बताया कि सोमवार को उसके मोबाइल पर किसी ने फोन करके खुद को बैंक का अधिकारी बताया. कहा कि आपके फोन पे पर पांच हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई है. इसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लीजिये.

विजेंद्र ने बताया कि उसने पहले तो मना किया. लेकिन बाद में आरोपी के कहने पर उसे बैंक अधिकारी मानकर उसके झांसे में आ गया. आरोपी ने उसे फोन-पे एप पर जाकर बेल आइकॉन पर क्लिक कर उसमें अंदर जाकर राशि रिसीव करने की बात कही. इस दौरान फोन-पे पर लगातार कई लिंक आए और उसके खाते से 12 किस्तों में एक लाख की निकासी कर ली गयी. भुक्तभोगी ने बताया कि सभी ट्रांसफर अमेजन वेबसाइट पर किए गए हैं.

बगोदर पुलिस आरोपी को ट्रेस करने में जुटी :

पीड़ित ने बताया कि ठगी का एहसास होते ही उसने बैंक को मामले की सूचना देकर खाते को क्लोज करवा दिया. इसके साथ ही उसने साइबर थाना गिरिडीह व बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव को मामले की लिखित सूचना दी. इधर बगोदर पुलिस भुक्तभोगी के शिकायत पर आये हुए फोन कोल के नंबर के आधार पर उसे ट्रेस कर आरोपी की पहचान करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version