महिला ने भतीजों पर लगाया मारपीट का आरोप, जख्मी

नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर में स्थित शर्मा हाउस में मारपीट की घटना में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 11:25 PM
an image

गिरिडीह.

नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर में स्थित शर्मा हाउस में मारपीट की घटना में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में हुआ. महिला की आंख में गंभीर चोट लगने की बात चिकित्सकों ने बताया. इस मामले में स्नेहलता निर्मल कुमार नवहल ने बताया कि वह बेंगलुरु में रहती है. पिछले दिनों गिरिडीह अपने घर पहुंची. घर में अपने हिस्से में वह बाथरूम का काम करा रही थी. इसी दौरान उनके दो भतीजों ने ना सिर्फ काम को रोक दिया, बल्कि उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट भी की. श्रीमती स्नेहलता ने बताया कि उनका भतीजा दीपक शर्मा और विकास शर्मा ने उन्हें और उनके बेटे को घर में बंद कर मारपीट की है. वह मदद के लिए काफी चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. बताया कि गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद वह गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची. चिकित्सकों ने बताया कि आंख के पास नस फट गया है और खून जमा हो गया है. अब आंखों का ऑपरेशन कराना होगा. बताया कि इस संबंध में उन्होंने गिरिडीह नगर थाना समेत एसपी को भी पत्र दिया है. पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इधर दीपक शर्मा ने भी मारपीट का आरोप लगाया है और थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि इससे संबंधित एक मामला न्यायालय में विचाराधीन है. उसका भाई जब बाथरूम गया तो उसके साथ मारपीट की गयी.

दोनों पक्षों से मिला है आवेदन, दर्ज होगी प्राथमिकी : थाना प्रभारी

गिरिडीह नगर थाना के प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि पूर्व में भी उन्हें मारपीट की सूचना मिली थी. दोनों पक्षों पर 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. शनिवार को भी दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है. जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version