27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने रची थी किशोरी की हत्या की साजिश, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Giridih News: गिरिडीह पुलिस ने किशोरी का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर देने के मामले में एक महिला और एक पुरुष आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपी राजकुमार हाजरा देवरी थाना क्षेत्र के पूरनीगड़िया का रहने वाला है, वहीं महिला आरोपी देवरी थाना क्षेत्र की अनीता देवी है.

एसपी ने बताया कि बीते 27 जनवरी को नाबालिग किशोरी घर से निकलने के बाद लापता हो गयी थी. इसके बाद 28 जनवरी को नाबालिग की चाची ने देवरी थाना में गुमशुदगी की शिकायत की थी. इसमें पुलिस ने देवरी थाना में 31 जनवरी को कांड संख्या 08/25 के तहत मामला दर्ज किया था.

अनुसंधान के क्रम में तान फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया गांव में एक किशोरी का शव बरामद किया गया है. बाद में शव की पहचान देवरी थाना क्षेत्र से गायब हुई किशोरी के रूप में की गयी.

एसआइटी ने किया मामले का उद्भेदन

कांड के त्वरित उद्भेदन व अनुसंधान को लेकर गिरिडीह एसपी के निर्देश पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया. जांच के क्रम में तकनीकी साक्ष्य व मानवीय साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने गुजरात राज्य के सूरत में छापेमारी की.

इसी कड़ी में वहां से एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया. इसके बाद पुलिस उसे गिरिडीह ले आयी और उससे पूछताछ करने लगी. पुलिस की पूछताछ में उसने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और कहा कि उसके अलावा इस कांड में उसके साथ अनीता देवी भी शामिल थी.

इसके बाद पुलिस ने अनीता को उसके चतरो स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. जब दोनों से पूछा गया कि पूरे कांड को कैसे अंजाम दिया गया तो उन्होंने बताया कि उक्त किशोरी के घर से पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए उसका अपहरण कर उसकी हत्या की और शव को छिपाने के उद्देश्य से देवघर के चीतोलोढ़िया गांव की झाड़ी में फेक दिया.

हत्त्यारोपी राजकुमार हाजरा पर पहले से दर्ज हैं छह कांड

एसपी ने बताया कि आरोपी राजकुमार हाजरा के विरुद्ध देवरी थाना में पहले से ही छह मामले दर्ज हैं. पहला मामला 13 दिसंबर 1989 में कांड संख्या 99/89 के तहत दर्ज किया गया था. दूसरा मामला 20 दिसंबर 1989 में कांड संख्या 100/89 के तहत दर्ज किया गया था.

तीसरा मामला 15 अक्टूबर 1991 को कांड संख्या 119/89 के तहत दर्ज किया गया था. चौथा मामला 22 अक्टूबर 1992 में कांड संख्या 99/92 के तहत दर्ज किया गया था. पांचवा मामला 24 अक्टूबर 1992 में कांड संख्या 100/92 के तहत दर्ज किया गया था. वहीं छठा मामला 3/4 विस्फोट अधिनियम के तहत 28 अक्टूबर 1992 में दर्ज किया गया था. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल की गयी ग्लैमर बाइक के अलावा दो मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है.

छापामारी दल में ये थे शामिल

छापामारी दल में गावां के इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, देवरी थाना के एसआई उपेंद्र कुमार यादव, गणेश यादव, एएसआई राधेश्याम चौधरी, आरक्षी त्रिवेणी प्रजापति एवं देवरी थाना की पुलिस शामिल थी.

विवाह करवाने के बहाने लड़की को बाइक से अपनी बहन के घर ले गया राजकुमार

आरोपी राजकुमार ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि किशोरी को उसके प्रेमी से विवाह करवा देने का आश्वासन देकर 27 जनवरी को बाइक से ले जाकर चंद्रमंडी (जमुई बिहार) में अपनी बहन के घर रखा और खुद वापस गांव आ गया. वहां पर तीन दिनों तक रहने के बाद किशोरी घर जाने की बात कहते हुए रोने लगी. इसके बाद राजकुमार दुबारा चंद्रमंडी गया और लड़की को साथ लेकर देवघर के एक मंदिर में ले गया. कहा कि मेरे बारे में तुमन किसी को कुछ नहीं बताओगी इसकी कसम खाओ. कसम नही खाने पर चित्तोलोढ़िया स्थित झाड़ी के पास ले जाकर किशोरी की हत्या कर दी और सूरत भाग गया.

इसलिए अनीता ने प्रेमी के साथ मिलकर रची किशोरी की हत्या की साजिश

देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिग की हत्या की योजना अनिता देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बनायी थी. अनिता देवी के प्रेमी राजकुमार हाजरा ने नाबालिग को चित्तोलोढ़िया ले जाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस के मुताबिक दो माह पूर्व मृतका के रिलेशन का एक युवक प्रेम प्रसंग में अनीता देवी के पक्ष की एक लड़की को भगा ले गया था. इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद व मारपीट हुई थी. इसके बाद लड़की को वापस लाया गया था. अनीता देवी ने इसकी बदला लेने की धमकी दी थी.

इसी बीच नाबालिग (मृतका) व अनीता देवी के बेटे के बीच प्रेम प्रसंग शुरु हो गया. इस बीच किशोरी ने 26 जनवरी को अनिता देवी को मामले से अवगत करवाकर अपने बेटे से विवाह करवाने को कहा. मौका देख अनिता देवी ने अपने प्रेमी राजकुमार के साथ मिलकर नाबालिग की हत्या की योजना बनायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें