धनवार के परसन ओपी अंतर्गत ग्राम कैलाढाब में 20 वर्षीया विवाहिता मुंद्रिका कुमारी का शव पुलिस ने उसके घर से बरामद किया है. विवाहिता का शव कमरे में पंखे से लटकता हुआ किवाड़ तोड़ कर संदिग्ध अवस्था में बरामद किया. उसके पिता ने उसके पति व ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि बेंगाबाद के लछुवाडीह निवासी अशोक महतो की पुत्री मुंद्रिका कुमारी की शादी पिछले साल कैलाढाब के परमेश्वर महतो के पुत्र पंकज वर्मा के साथ हुई थी. शादी के दो माह बाद से ही दांपत्य जीवन में खटास पैदा होने लगी. एक-दो बार समझौता भी हुआ. मृतका के पिता रांची में दिहाड़ी मजदूरी करता है. घटना की सूचना पर बेटी की ससुराल पहुंचा. मृतका के पिता अशोक महतो ने थाना में ससुरालवालों के खिलाफ आवेदन दिया है. पिता ने आरोप लगाते कहा कि उसकी पुत्री को षड्यंत्र रच कर ससुर परमेश्वर महतो, पति पंकज वर्मा, सास उर्मिला देवी, देवर निर्मल वर्मा व मामा टिंकू वर्मा ने दहेज की खातिर हत्या कर दी तथा साक्ष्य को छुपाने के लिए फांसी के फंदे से उसे लटका दिया. दहेज में तीन लाख नगदी तथा एक बुलेट की मांग की गयी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है. लाश को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है