24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: गिरिडीह के बिरनी में डायरिया से महिला की मौत, कई लोग बीमार

Giridih News: संजू की मौत के बाद सीएचसी बिरनी की टीम गांव पहुंच सभी मरीजों का इलाज शुरू किया. अभी सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है. घटना की सूचना पर बिरनी प्रमुख रामू बैठा अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजन को ढाढ़स बंधाया और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात कर स्वास्थ्य टीम को गांव भेजा.

बिरनी प्रखंड की सिमराढाब पंचायत अंतर्गत पथलडीहा में डायरिया से ग्रसित पंकज तुरी की 22 वर्षीय पत्नी संजू देवी की मौत रविवार की सुबह इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में हो गयी. गांव में कई लोग डायरिया से पीड़ित है. सभी का इलाज ग्रामीण चिकित्सक से कर रहे हैं. संजू की मौत के बाद सीएचसी बिरनी की टीम गांव पहुंच सभी मरीजों का इलाज शुरू किया. अभी सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है. घटना की सूचना पर बिरनी प्रमुख रामू बैठा अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजन को ढाढ़स बंधाया और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात कर स्वास्थ्य टीम को गांव भेजा. टीम पूरे गांव का भ्रमण कर डायरिया से ग्रसित लोगों की स्थिति की जानकारी लेकर इलाज शुरू किया. सीएचओ तारकेश्वर अहीर ने कहा कि ग्रामीणों को डायरिया जैसा अनुभव होने पर तुरंत अस्पताल पहुंचने या सूचना देने का आग्रह किया गया है. कहा कि सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल गांव पहुंचेगी. कहा गर्मी के कारण संजू की मौत हुई है. मृतक के जेठ किशोरी तुरी ने बताया कि शनिवार शाम से अचानक उसकी भावज की तबीयत बिगड़ने लगी. ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराने के बाद वह ठीक हो गयी. रविवार सुबह फिर से उसकी तबीतय बिगड़ गयी. उसे सीएचसी बिरनी ले गये. वहां इलाज शुरू होते ही उसने दम तोड़ दिया. संजू का पति पंकज तुरी बेंगलुरु में मजदूरी करता है. पंकज अभी बेंगलुरु में ही है. महिला को एक छह माह की पुत्री है. अस्पताल से महिला का शव घर पहुंचते स्वजन के चीत्कार के पूरे गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें