गावां में महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान

गावां थाना क्षेत्र के गनपतबागी में 27 वर्षीय संगीता देवी पति बंटी यादव की मौत गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. सतगावां थाना क्षेत्र के बदाल के रहनेवाले मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगा बेटी की ससुराल में हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 10:51 PM

घटना गनपतबागी गांव की, मायकेवालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

सतगावां थाना क्षेत्र के बदाल के रहनेवाले मायकेवालों ने बेटी की ससुराल में किया हंगामाअस्पताल लाये जाने पर महिला को हो रही थीं उल्टियां

गावां (गिरिडीह).

गावां थाना क्षेत्र के गनपतबागी में 27 वर्षीय संगीता देवी पति बंटी यादव की मौत गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. सतगावां थाना क्षेत्र के बदाल के रहनेवाले मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगा बेटी की ससुराल में हंगामा किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला को नाजुक स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां में पूर्वाह्न लगभग 11:30 भर्ती कराया गया. इलाज करनेवाले स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि महिला को काफी उल्टी हो रही थी. उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा था. लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मायकेवाले बेटी की ससुराल पहुंचे और हो-हंगामा करते हुए दहेज के लिए मार डालने का आरोप लगाया. मृतका के पिता ने गावां थाना में शिकायत कर पुत्री को दहेज के लिए मारने का आरोप लगाया है. शिकायत में कहा गया है कि पांच वर्ष पूर्व संगीता का विवाह बंटी यादव से हुआ था. मृतका को तीन वर्ष की एक पुत्री है.

सुसरालवाले करते थे संगीता से मारपीट :

पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री को ससुराल में पति, सास, ससुर व ननद बराबर मारपीट करते थे. वे लोग दहेज में रुपये व मोटरसाइकिल की मांग करते थे. जान से मारने की धमकी भी देते थे. मामले में गांव में पंचायती भी हुई थी. 27 जून, 2023 को गावां थाना में उन्होंने शिकायत की थी. पंचायत में लड़के द्वारा भरोसा दिया गया था कि अब मारपीट नहीं करेगा. इसके बाद उन्होंने अपनी पुत्री को विदा किया. आरोप लगाया कि संगीता के शरीर पर चोट के कई निशान थे. उससे मारपीट कर कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया गया, जिससे मौत हो गयी. घटना के बाद उनकी नतिनी लापता है. थाना प्रभारी महेश चंद्र ने मामले में कहा कि मायकेवालों की ओर से शिकायत मिली है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. जांच चल रही है.

भत्तेडीह गांव के कुएं में मिला महिला का शव

पति से विवाद के बाद आत्महत्या करने की आशंकापरिजनों ने पड़ोसियों पर लगाये गंभीर आरोप

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेदा भत्तेडीह गांव में बुधवार की रात एक महिला का शव कुएं से मिला. शव घर की बगल के कुएं में तैरता मिला. मृतका की पहचान मनोज दास की पत्नी सरिता देवी के रूप में की गयी. सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पुलिस ने मृतका की गोतिनी से पूछताछ की है. उसने बताया कि रात में महिला का अपने पति से विवाद हुआ था. इसके बाद उसने कुएं में कूदने की बात कही थी. हालांकि घटना की बाबत मृतका के परिजनों ने अपने कुछ पड़ोसियों पर सरिता देवी की हत्या कर उसका शव कुएं में डालने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि सरिता देवी का कुछ पड़ोसियों से दो दिनों से विवाद चल रहा था. यह झगड़ा बच्चों से बढ़ा था.

Next Article

Exit mobile version