Giridih News: महाकुंभ में बिछड़ी महिला चार दिन बाद लौटी घर

Giridih News: महाकुंभ में बिछड़ी महिला शनिवार को चार दिन बाद वापस अपने घर लौट आयी है. महिला बिहार राज्य के जमुई जिले के चंद्रमणडीह थाना क्षेत्र के आशना गांव निवासी वीणा देवी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:02 AM

गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के गार्डेना गली निवासी उनके पोते अंकित कुमार राय ने बताया कि 27 जनवरी को उनकी दादी गिरिडीह आयी. यहां से सभी लोग 27 जनवरी को महाकुंभ में स्नान करने के लिए निकले. 28 जनवरी को सभी लोग स्नान करके संगम से निकलकर अपने घर वापस जाने के लिए रास्ते में पैदल जा रहे थे. इसी दौरान वहां मची भगदड़ के दौरान वह गुम हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला. शनिवार को वह अचानक अपने घर वापस लौट आयी. बताया कि वहां परिवार वालों से बिछड़ने के बा वह पूछते हुए पटना के ट्रेन में बैठ गयी और फिर वहां से जसीडीह आ गयी. वहां पर उनके कुछ रिश्तेदार रहते थे. तब जाकर उन्होंने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version