गला दबाकर महिला की हत्या, छह माह की मासूम को शव के पास अकेला छोड़कर हत्यारोपी ससुराल वाले फरार

मृतका के गले में काला निशान व पीठ पर चोट के निशान देखकर मृतका के माता-पिता व अन्य मायके के लोग मृतका के पति, सास व जेठ-जेठानी पर हत्या का आरोप लगाते हुए हो-हंगामा करने लगे. ग्रामीणों व मृतका के पिता ने घटना की सूचना ओपी प्रभारी को दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:27 PM
an image

बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्टा ओपी अंतर्गत बलगो में बीते सोमवार देर रात्रि में 22 वर्षीय माजदा खातून की हत्या का मामला सामने आया है. वहीं माजदा के शव के साथ ही दुधमुंही बच्ची को छोड़ कर पति समेत उसके ससुराल के सभी लोग घटना की रात से ही फरार हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका के पति सफिक अंसारी उर्फ नन्हका अंसारी ने घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को फोन करके दी थी. खबर सुनते ही मृतका के पिता सरफुद्दीन अंसारी बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्टा ओपी अंतगर्त अपने गांव झरखी के मुखिया सहदेव यादव व अन्य ग्रामीण महिला-पुरुष के साथ मंगलवार अहले सुबह घटनास्थल पहुंचे. यहां पर बेटी को मृत पड़ा देखा. मृतका के गले में काला निशान व पीठ पर चोट के निशान देखकर मृतका के माता-पिता व अन्य मायके के लोग मृतका के पति, सास व जेठ-जेठानी पर हत्या का आरोप लगाते हुए हो-हंगामा करने लगे. ग्रामीणों व मृतका के पिता ने घटना की सूचना ओपी प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही सरिया अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन व ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन घटनास्थल बलगो पहुंचे और मृतका के आक्रोशित पिता सहित उन्य लोगों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा.

दुधमुंही बच्ची को मृतका के ननद ने संरक्षण में लिया

बता दें कि घटना के बाद मृतका की दुधमुंही बच्ची का भूख से रो-रोकर हाल हो रहा था. मृतका की ननद गुड़िया खातून भरकट्टा ओपी क्षेत्र पहरियाडीह से घटना की खबर सुनकर मौके पर पहुंची और बच्ची को उपने संरक्षण में लिया.

जल्द ही आरोपियों को करेंगे गिरफ्तार : ओपी प्रभारी

पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन व ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन ने मृतका के माता-पिता व पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि निश्चित रूप से न्याय मिलेगा. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं फरार आरोपितों को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार करेगी.

मृतका के पति, सास व जेठ-जेठानी पर हत्या का आरोप

मृतका की मां शहीदा खातून, पिता सरफुद्दीन अंसारी ने पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन, ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन व अन्य के समक्ष कहा कि मृत बेटी माजदा खातून के गले में काला निशान साफ देखा जा सकता है, वहीं शरीर पर चोटों के निशान हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी माजदा खातून का गला दबाकर उसके पति, सास, जेठ और जेठानी ने उसकी हत्या की है. हत्या कर उन्होंने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतका के गले में रस्सी बांध दी. इसके बाद से उसके ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं.

रुपये व बाइक के लिए लगातार कर रहे थे प्रताड़ित, कई बार हुई पंचायत

मृतका माजदा खातून के पिता ने बताया कि बेटी की शादी दो साल पहले ही हुई थी. माजदा की छह माह की एक बेटी भी है. निकाह के बाद से दामाद, सास व जेठ-जेठानी माजदा खातून को मायके से एक बाइक व एक लाख रुपये लाने के लिए कहकर प्रताड़ित कर रहे थे. बताया कि रुपये व बाइक नहीं लाने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. इसे लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है. इसी बीच माजदा खातून गर्भवती हुई तो उसे मायके ले आए. मायके में ही उसकी बेटी हुई. मुहर्रम के समय उसका पति फिर से उसे ससुराल ले आया. इसके बाद से फिर सभी उसे प्रताड़ित करने के साथ ही उसके साथ आए दिन मारपीट करने लगे. मृतका के पिता ने कहा कि इसी कड़ी में सोमवार की रात सभी ने मिलकर गला दबाकर माजदा खातून की हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version