Giridih News :मंईयां सम्मान योजना के लिए प्रखंड का चक्कर काट रही पीरटांड़ की महिलाएं
Giridih News :राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना को लेकर अभी भी पीरटांड़ के सुदूर इलाकों की महिलाएं प्रखंड मुख्यालय की चक्कर काट रही हैं.
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना को लेकर अभी भी पीरटांड़ के सुदूर इलाकों की महिलाएं प्रखंड मुख्यालय की चक्कर काट रही हैं. शुक्रवार को भी सिमरकोढ़ी व हरलाडीह पंचायत की महिलाएं प्रखंड मुख्यालय अपनी फरियाद लेकर आयी थीं. मालूम रहे कि राज्य सरकार मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसके तहत महिलाओं के खाते में एक हजार प्रतिमाह भेजी जाती थी. दिसंबर से इसे बढ़ाकर 2500 कर दिया गया है. महिलाओं ने कैंप में आवेदन दिया, लेकिन इंट्री रसीद नहीं मिली. महिलाओं ने कहा कि पंचायत स्तर पर लगाये गये कैंप में आवेदन देने के बाद भी हमलोगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
क्या कहती हैं महिलाएं
लुकुरवा की अंजनी कुमारी ने कहा कि कैंप में मैंने आवेदन दिया था. बोला गया था कि पैसा खाता में चला जायेगा, लेकिन आज जब ब्लॉक में पूछा तो बोला गया कि इंट्री नहीं हुई है. कब तक राशि मिलेगी पता नहीं. कर्माटांड़ की लुनिता देवी ने बताया कि हमारे गांव कई महिलाओं को पैसा मिल रहा है, जबकि हमलोगों को नहीं मिल रहा है. हमलोगों ने फार्म जमा किया था. पैसा क्यों नहीं मिल रहा है, यह बताने वाला कोई नहीं है. सिमरकोठी मंझली देवी की शिकायत है कि पंचायत जाते हैं तो बोल जाता है कि ब्लॉक में पता करो. जब ब्लॉक आये तो बोला गया है कि फिर से ऑनलाइन करवाना पड़ेगा. अब तक तीन चार बार ब्लॉक आ चुकी हूं. कर्माटांड़ की सजोनी देवी ने कहा कि हमने आवेदन दिया. आज ब्लॉक आयी तो पता चला ऑनलाइन भी हो गया है. लेकिन पैसा नहीं आया है. प्रखंड में पूछने पर बताया गया कि इस महीने से आ पैसा मिल सकता है.
सभी को मिलेगा योजना का लाभ : बीडीओ
इस मामले में बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने कहा कि सरकार की इस योजना का लाभ अर्हता पूरी करने वाली सभी महिलाओं को मिलेगा. यदि कोई आवेदन करने के बाद भी योजना के लाभ से वंचित हैं, तो उन्हें जल्द ही लाभ दिलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है