10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: गिरिडीह में सुहागिनों ने उत्साह के साथ मनाया करवा चौथ

Giridih News: सुहाग की लंबी आयु के लिए विधि विधान के साथ सुहागिनें शहर के भण्डारीडीह में हरमीत कौर के घर सारी सुहागिनें एक साथ जुटी जहां सोलह शृंगार कर सुहागिनों ने माता करवा के साथ भगवान शिव ओर माता पार्वती की सामूहिक उपासना की. इसे पहले सुहागिनों ने अहले सुबह उठकर अपनी सास से सरगी ग्रहण कर सारा दिन निर्जला उपवास रखा.

गिरिडीह में सुहागिन महिलाओं ने अपनी सुहाग की लंबी आयु की कामना का पर्व करवा चौथ धूमधाम और उत्साह के बीच मनाया. सुहाग की लंबी आयु के लिए विधि विधान के साथ सुहागिनें शहर के भण्डारीडीह में हरमीत कौर के घर सारी सुहागिनें एक साथ जुटी जहां सोलह शृंगार कर सुहागिनों ने माता करवा के साथ भगवान शिव ओर माता पार्वती की सामूहिक उपासना की. इसे पहले सुहागिनों ने अहले सुबह उठकर अपनी सास से सरगी ग्रहण कर सारा दिन निर्जला उपवास रखी. जबकि देर शाम पूजा के शुभ मुहूर्त के साथ सुहागिनें पूजा करने के लिए भण्डारीडीह स्थित आवास में जुटी. इसके बाद करवा चौथ से जुड़े कई प्रचलित लोकगीत गुनगुनाये और पूजा की थाली की परिक्रमा की. निर्जला उपवास के बीच सुहागिनों ने मौके पर सारे विधान पूरे करने के बाद घरों में पति के हाथों जल पीकर पर्व का पारण किया. इस दौरान जसवीर सलूजा, सोनिया वाधवा, ईशा वाधवा, अजंता छाबड़ा, पल्लवी सिंह, आस्था सलूजा, सुम्मी कौर, स्वेता कौर समेत कई महिलाएं पूजा में शामिल हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें