Giridih News :वन विभाग की टीम को महिलाओं ने रोका, माइका लोड ट्रैक्टर छुड़ाया
Giridih News :गावां में माइका तस्करों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. वह माइका तस्करी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है.
कुष्माय जंगल छापेमारी करने पहुंचे थे वन विभाग के कर्मी
खदान संचालक सहित एक दर्जन लोगों पर केस दर्जगावां. गावां में माइका तस्करों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. वह माइका तस्करी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है. वन प्रक्षेत्र के कुष्माय जंगल में छापेमारी करने पहुंची वन विभाग की टीम को महिलाओं ने रोक दिया और माइका लोड ट्रैक्टर को छुड़ा लिया. इस दौरान वन विभाग की टीम को सिर्फ खदान के पास रखा तीन क्विंटल माइका और खनन उपकरण को जब्त कर वापस लौटना पड़ा. रविवार को पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ मनीष तिवारी गुप्त सूचना के आधार पर टीम कुष्माय जंगल में अवैध रूप से संचालित माइका खदान में छापेमारी करने पहुंची थी. टीम को वहां से एक माइका लोड ट्रैक्टर निकलते दिखा. वन कर्मी वाहन को पकड़ने लगे, लेकिन इसी बीच खदान और आसपास से काफी संख्या में महिलाएं पहुंची और माइका लोड ट्रैक्टर को रोककर विरोध जताने लगे. इसके बाद इसकी सूचना गावां पुलिस को दी गयी. सूचना पर गावां पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन महिला पुलिस कर्मी नहीं होने के कारण वाहन को जब्त नहीं कर सकी. बाद में तीन क्विंटल माइका, हथौड़ी, छैनी समेत कई उपकरण को जब्त कर टीम वापस लौटना पड़ा. वन विभाग ने इस मामले में गावां थाना में खदान संचालक पप्पू यादव पिता चित्तरंजन यादव और उसकी मां समेत लगभग 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है