Giridih News: अवैध महुआ शराब की बिक्री के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन
Giridih News: कहा कि हवाई अड्डा रोड में कुछ लोग प्रतिदिन बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब की बिक्री करते हैं. शराब बिक्री सुबह से लेकर देर रात तक होती है. शराब बेचने वालों के घरों में शराबियों का अड्डा लगा रहता है. शराब पीकर लोग भद्दी-भद्दी गलियां देता है, जिससे मुहल्ले के लोगों को परेशानी हो रही है. बताया कि मना करने पर शराबी गाली-गलौज करते हैं.
पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो हवाई अड्डा रोड के लोग अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री से परेशान हैं. लोग पूर्व में पचंबा थाना में आवेदन भी दिया था. इसके बाद भी शराब की बिक्री जारी रही. इसके विरोध में बुधवार को महिलाओं ने प्रदर्शन किया. कहा कि हवाई अड्डा रोड में कुछ लोग प्रतिदिन बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब की बिक्री करते हैं. शराब बिक्री सुबह से लेकर देर रात तक होती है. शराब बेचने वालों के घरों में शराबियों का अड्डा लगा रहता है. शराब पीकर लोग भद्दी-भद्दी गलियां देता है, जिससे मुहल्ले के लोगों को परेशानी हो रही है. बताया कि मना करने पर शराबी गाली-गलौज करते हैं. वहीं, शराब बेचने वाले मना करने पर उल्टा झूठे केस में फंसा देने की धमकी देते हैं. महिलाओं ने कहा कि बच्चों पर इसका काफी बुरा असर पड़ रहा है. महिलाओं ने कहा कि पचंबा थाना व उत्पाद विभाग को कई बार आवेदन दिया गया है, लेकिन जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इधर, पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि पूर्व में संबंधित लोगों पर कार्रवाई की गयी थी. इसके बाद शराब बिक्री बंद हो गयी थी. इधर, फिर सूचना मिल रही है कि वहां अवैध शराब बेची जा रही है. जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है