Giridih News :गिरिडीह प्रखंड का चक्कर लगा रही महिलाएं
Giridih News :मंईयां सम्मान योजना की राशि प्राप्त करने के लिए सदर प्रखंड क्षेत्र की महिलाएं गिरिडीह प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रही हैं, लेकिन उन्हें अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है.
मंईयां सम्मान योजना की राशि प्राप्त करने के लिए सदर प्रखंड क्षेत्र की महिलाएं गिरिडीह प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रही हैं, लेकिन उन्हें अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है. प्रखंड की मोहनपुर पंचायत के झलकडीहा गांव की हीरामणि बास्के, दुलार मुर्मू, राजमणि टुडू, अनीता हांसदा आदि ने बताया कि योजना का फार्म उन्होंने लगभग पांच माह पूर्व ही भरा था और रसीद भी प्राप्त कर ली थी, लेकिन अभी तक एक बार भी इस योजना की राशि उनके खाते में नहीं पहुंची है. वह लगातार प्रखंड कार्यालय आ रही हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी कोई जवाब नहीं देते हैं. सिर्फ पैसा आ जाने का आश्वासन ही देते हैं. इधर, बीडीओ गणेश रजक ने बताया कि लिंक में गड़बड़ी के कारण महिलाओं के खाते में राशि नहीं जा रही है. कहा कि जल्द ही उनके खाते में पैसा डाल दिया जायेगा. इसमें किसी के साथ कोई भी भेदभाव नहीं होगा और सभी के खाते में राशि एक समान भेजी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है