लोकतंत्र गढ़ने के लिए महिलाओं में दिखा उत्साह
कड़ी धूप की परवाह किये घरों से निकली वोट डालने
गिरिडीह.
कोडरमा लोकसभा चुनाव एवं गांडेय विधानसभा उपचुनाव के जरिये लोकतंत्र गढ़ने के लिए महिलाओं में जबरदस्त उत्साह दिखा. कड़ी धूप की परवाह किये बगैर महिलाएं व युवतियां अपने-अपने घरों से निकलकर मताधिकार का प्रयोग किया. सोमवार की सुबह पौने सात बजे ही केंद्र की सरकार गठन करने एवं गांडेय विधानसभा क्षेत्र के नये विधायक चयन करने को लेकर मतदाता मतदान केंद्रों तक पहुंच गये थे. सुबह सात बजे से ही गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. धूप की तपीश के साथ-साथ धीरे-धीरे बूथों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी. अधिकांश महिला मतदाता अहल सुबह अपने घरों में पूजा पाठ कर मतदान करने के लिए मतदान केंद्र में पहुंच गयी थी. गांडेय विस क्षेत्र अंतर्गत महेशलुंडी उवि के बूथ नंबर 82 एवं 83 में 7.45 बजे महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ दिखी. वहीं तेलोडीह उर्दू विद्यालय बूथ नंबर 56 में सुबह 8.30 बजे मतदान करने के लिए महिलाओं की लंबी कतारें थी. वहीं बूथ नंबर 54 में नौ बजे कई महिलाएं मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने बच्चों के साथ पहुंची थी. एक ओर जहां महिलाएं वोट डाल रही थी वहीं बच्चे स्कूल के बरामदे में बैठे रहे. मैदान में वेलोग खेल भी रहे थे. लोकतंत्र के इस महापर्व में चारों ओर उत्साह का माहौल रहा. दोपहर में करीब 38 डिग्री तापमान के बीच मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर बूथ पहुंच मतदान किया. महेशलुंडी, पालमो, सिंदवरिया व करहरबारी पंचायत की दीपा कुमारी, पिंकी कुमारी, राधा, ममता देवी, शोभा देवी, प्रिया कुमारी, आसमां खातून, नूरजहां, ललिता देवी, नीलू सिंह आदि का कहना था कि विकास के मुद्दे को लेकर वह मतदान किया. इधर, तेलोडीह, बजटो, बेरदोंगा, बदगुंदा, लेदा, सेनादोनी आदि पंचायतों में भी लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे. हालांकि दोपहर साढ़े बारह बजे से लेकर दो बजे के बीच उक्त पंचायतों के बूथों पर वोटरों की उपस्थिति कम रही. इस दौरान फर्स्ट वोटरों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया. किसी के लिए उच्च शैक्षणिक व्यवस्था तो किसी के लिए स्वास्थ्य व सुरक्षा मुद्दा रहा. देवरी की सीमा कुमारी ने कहा कि गांव के विकास को लेकर उसने वोट दिया है. मनीषा कुमारी ने कहा कि पहली बार वोट देने पर काफी अच्छा लग रहा है. शैक्षणिक व्यवस्था दुरूस्त हो और उच्च शैक्षणिक संस्थान हो, इसी सोच के साथ उसने मत डाला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है