23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih Fraud News : पानी की समस्या से परेशान महिलाओं से 3.12 लाख की ठगी

महिलाओं ने कहा कि व्यक्ति ने हम सभी से चापाकल बोरिंग कराने की बात कही. पानी की समस्या को देखते हुए वह इसके लिए तैयार हो गयीं और राशि उसे दे दी.

Giridih Fraud News : डुमरी थाना क्षेत्र के नागाबाद, पिपराडीह और मुरकुंडो की 21 महिलाओं से बोरिंग के नाम पर 3.12 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. महिलाओं ने शुक्रवार को डुमरी थाना में भंडारो निवासी मनोहर लाल रजक पिता रौशन बैठा पर राशि वसूल कर फरार होने का आरोप लगाया है. महिलाओं ने कहा कि सरकारी चापाकल के नाम पर बोरिंग कराने की झांसा मनोहरलाल ने दिया. राशि वसूल कर वह घर से फरार हो गया है.

3.12 लाख की ठगी हुई महिलाओं के साथ

महिलाओं ने कहा कि मनोहर ने 21 महिलाओं से 3.12 लाख की ठगी की है. अब वह सपरिवार फरार है. बिचौलिया ने गांव की प्रीति देवी से 15 हजार रुपये, शबनम खातून से 10 हजार, सुनीता देवी से 15 हजार, चंचला देवी से 15 हजार, माधुरी देवी से 16 हजार, उमिया देवी से 16 हजार, आरती देवी से पांच हजार, ममता कुमारी से 10 हजार, कौशल्या देवी से 17 हजार, कसीरन खातून, शबाना खातून, जबीदा खातून, रबिया खातून, आसामां खातून, मेमूना खातून, तमन्ना खातून, फरीदा खातून, सदीक अंसारी, गीता देवी, फरीदा खातून व धारो बेसरा से 20-20 हजार तथा सबीरन खातून से आठ हजार की वसूली की है.

पानी की समस्या से परेशान महिलाओं से हुई ठगी

महिलाओं ने कहा कि व्यक्ति ने हम सभी से चापाकल बोरिंग कराने की बात कही. पानी की समस्या को देखते हुए वह इसके लिए तैयार हो गयीं और राशि उसे दे दी. वह गरीब महिलाएं हैं और मजदूरी करतीं हैं. राशि वसूली के बाद वह अपने बाल-बच्चों को लेकर गांव छोड़कर फरार हो गया. हम सभी महिलाएं कर्ज लेकर उक्त व्यक्ति को चापाकल लगाने के लिए पैसा दिया था. महिलाओं ने पुलिस से मनोहर लाल के खिलाफ कार्रवाई व राशि वापस दिलाने की मांग की है. महिलाओं ने आवेदन की प्रतिलिपि एसडीएम व एसडीपीओ डुमरी को भी सौंपा है.

मजदूर यूनियन ने डीसी और एसपी से की मांग

इधर, झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो, केंद्रीय महासचिव मो शाहिद अंसारी, कोषाध्यक्ष नुनूचंद महतो, रविंद्र कुमार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रजिया खातून आदि ने सभी पीड़ित से मिलकर जानकारी ली. कहा कि वह डीसी व एसपी को भी पत्र सौंप कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें