गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी के समर्थन में रविवार को महिलाओं का सम्मेलन प्रधान चुनाव कार्यालय में आयोजित हुआ. इसमें काफी संख्या में महिलाएं पहुंचीं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण व जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से रखा गया. उपस्थित नेताओं ने भाजपा सरकार की योजनाओं की महत्ता पर जोर दिया. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने राज्य में महिलाओं के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. राजस्थान की पूर्व सांसद रंजिता कोली ने प्रदेश में महिलाओं के लिए भाजपा सरकार द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला. कोडरमा की भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव ने महिलाओं से गिरिडीह विधानसभा के लिए सही निर्णय लेने की अपील की, ताकि राज्य में भाजपा की विकासोन्मुख सरकार का गठन हो सके. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला मंत्री शालिनी बैसखियार के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी, विधानसभा प्रभारी संजीव अग्रवाल, शशि भूषण शर्मा, डॉ प्रो पुष्पा सिन्हा, रिंकी देवी, संगीता सेठ, सोनिया कौशिक, नीतू शोला, तनुजा सहाय, शिल्पा देवी, अंजू टुडू, प्रो विनीता कुमारी, वार्ड पार्षद गुड़िया देवी, पिंकी सिंह, मीणा गुप्ता, प्रेमा तिवारी समेत कई नेता उपस्थित थे.
भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी का जनसंपर्क अभियान
गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने रविवार को सदर प्रखंड अंतर्गत चुंजका 25 नंबर, हरिजन टोला, बगजोबरा, चिलगा, सरहच्चा, रूप नगर, खंडीहा, हेठलापीट, परातडीह, डांडीडीह में जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन की अपील की. कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में कई जन कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित हैं. इसका लाभ लोगों को मिल रहा है. हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार हावी है. युवाओं व महिलाओं को ठगा जा रहा है. मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है