17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं की आमदनी बढ़ेगी तो घर में बढ़ेगा सम्मान : मणिकांत

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) के सौजन्य व आइडिया गिरिडीह के बैनर तले जमुआ प्रखंड अंतर्गत केंदुआ पंचायत के पलरा गांव में सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम अंतर्गत सोहराय पेंटिंग का 15 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ.

पलरा में 15 दिवसीय सोहराय पेंटिंग का प्रशिक्षण संपन्न जमुआ/झारखंडधाम. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) के सौजन्य व आइडिया गिरिडीह के बैनर तले जमुआ प्रखंड अंतर्गत केंदुआ पंचायत के पलरा गांव में सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम अंतर्गत सोहराय पेंटिंग का 15 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. समापन समारोह को संबोधित करते हुए जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि महिलाओं की आमदनी बढाने के लिए नाबार्ड और आइडिया संस्था का प्रयास सराहनीय है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की आमदनी बढ़ेगी तो विकास की नयी रूप रेखा बनेगी. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक चुंगलो की शाखा प्रबंधक श्रुति सिन्हा ने कहा कि पहले महिलाएं जूट बैग निर्माण की ट्रेनिंग ली और अब उसमें जब सोहराय पेंटिंग हो जाएगा तो उस बैग की कीमत दोगुनी हो जायेगी. हजारीबाग से आईं पार्वती देवी ने कहा कि महिलायें सोहराय पेंटिंग का ट्रेनिंग पूरी ईमानदारी से सीखी हैं. जूट बैग में सोहराय पेंटिंग हो जाने से उसकी कीमत बढ़ जाएगी. महिलायें 15 दिनों में सोहराय पेंटिंग में फूलपत्ती, गमला, मछली, हिरण, हाथी, मोर आदि का चित्र बनाना और पेंटिंग का काम सीखी हैं. मुखिया आशा देवी व केन्दुआ एफपीओ के डायरेक्टर रंजीत कुमार मंडल ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं की आमदनी बढाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए नाबार्ड और आइडिया संस्था प्रयास कर रही है. प्रशिक्षण में यशोदा देवी, सबिता कुमारी, मधु देवी, बबीता देवी , उषा देवी, सुमंती देवी, गिरजा देवी , अनिता देवी, संगीता देवी, संजू देवी, मंजू देवी, द्रोपदी देवी, मनीषा देवी, ममता देवी, किरण कुमारी समेत सभी प्रशिक्षण लेनेवाली 30 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया गया. कार्यक्रम में खुशी शर्मा, अशोक कुमार मंडल, प्रमोद कुमार, राजू कोडा, विवेक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें