बंद पड़े घरों तक नल से जल पहुंचाने का कार्य शुरू
जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, मुखिया अयोध्या हाजरा, वार्ड सदस्य भातु तुरी, चंद्रिका देवी व सोशल मोबेलाइजर बसंती मरांडी की मौजूदगी में मंगलवार को कार्य में लगे कंपनी रामसखी इंटरप्राइजेज के द्वारा चतरो तुरियाटोला में बोरिंग कर कार्य शुरू किया गया.
देवरी प्रखंड अंतर्गत चतरो पंचायत में पेयजल समस्या को देखते हए रविवार को प्रकाशित प्रभात खबर के अंक में “सैकड़ों परिवार खरीदकर पानी पीने को मजबूर ” शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारी व संवेदक ने पहल करते हुए मंगलवार को जल जीवन मिशन योजना के घरों तक नल से जल पहुंचाने के बंद पड़े कार्यों को दुबारा शुरू करवाया. जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, मुखिया अयोध्या हाजरा, वार्ड सदस्य भातु तुरी, चंद्रिका देवी व सोशल मोबेलाइजर बसंती मरांडी की मौजूदगी में मंगलवार को कार्य में लगे कंपनी रामसखी इंटरप्राइजेज के द्वारा चतरो तुरियाटोला में बोरिंग कर कार्य शुरू किया गया. कार्य चालू होने से पंचायत के ग्रामीणों में हर्ष है. रामसखी इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि गणेश मरांडी ने बताया कि एक माह से डेढ़ माह में पानी सप्लाई शुरू करवा दिया जायेगा. मौके पर अरुण राणा, मंजय साव, नकुल तुरी, मुकेश तुरी, कारु तुरी, रामचंद्र पासी, हरि पासी, चुरामन पासी, नेमन तुरी, बबलू तुरी आदि मौजूद थे. विदित हो कि कंपनी के द्वारा पांच स्थान पर बोरिंग कर कार्य को बंद कर दिए जाने व चतरो पंचायत में पेयजल संकट की वजह से ग्रामीणों के द्वारा खरीदकर पानी पीने की मजबूरी से संबंधित खबर रविवार (4 अगस्त) को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है