Giridih News :ओडिशा में काम करवा नहीं दिये पैसे, श्रम अधीक्षक से लगायी गुहार

Giridih News :गिरिडीह के 57 मजदूरों से ओडिशा में दो वर्ष से भी अधिक समय तक काम करवाकर करीब 4.30 लाख रुपया बकाया रख लिया गया है. ठेकेदारों द्वारा मजदूरों को पैसे देने में लगातार लगातार टालमटोल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 11:23 PM

गिरिडीह के 57 मजदूर दो वर्ष से कर रहे ओडिशा में कामगिरिडीह के 57 मजदूरों से ओडिशा में दो वर्ष से भी अधिक समय तक काम करवाकर करीब 4.30 लाख रुपया बकाया रख लिया गया है. ठेकेदारों द्वारा मजदूरों को पैसे देने में लगातार लगातार टालमटोल किया. थक-हारकर मजदूरों ने पूर्व जिप सदस्य फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव को इसकी जानकारी दी. श्री यादव से मामले की जानकारी श्रम अधीक्षक गिरिडीह को देकर पैसे का भुगतान कराने की गुहार लगायी गयी है. इस बाबत 21 मजदूरों का हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन श्री यादव ने श्रम अधीक्षक को सौंपकर उनसे वार्ता की. श्रम अधीक्षक ने इसे एक गंभीर मामला बताते हुए हरसंभव कार्रवाई का भरोसा दिया है. श्री यादव ने कहा कि बिना प्रवासी मजदूरों का पंजीयन कराये ठेकेदारों द्वारा इस तरह मजदूरी के लिए दूसरे प्रदेशों में ले जाना और फिर काम करवाकर पैसा नहीं देना बड़ा अन्याय है. ऐसा सरकार की गलत श्रम नीतियों के कारण ही संभव हो रहा है. इस तरह के मामलों मजदूरों के हक में कड़े कानून की जरूरत है, ताकि मजदूरों का न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि फॉरवर्ड ब्लॉक से जुड़ी ट्रेड यूनियन की ओडिशा यूनिट को भी इसकी जानकारी देकर मदद की अपील की जा रही है. हम किसी भी तरह मजदूरों का बकाया भुगतान कराने का प्रयास करेंगे. जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे. मौके पर पार्टी नेता मनोज कुमार यादव, शंकर वर्मा, शंभु तुरी सहित मजदूर रीतलाल दास, सोनू दास, गोकुल दास, नारायण दास, राजू दास, दिनेश राम, दामोदर यादव, राजू शर्मा, शम्सुद्दीन अंसारी, कांग्रेस रवानी, आफताब अंसारी, जमीर अंसारी, अविनाश कुमार, सुनील साव, रमेश रवानी, चंदन रवानी, बीरू दास, विक्की कुमार, सहदेव दास, भुनेश्वर दास व जीतू रवानी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version