शहर के मौलाना आजाद चौक के पास स्थित एक शोरूम में एक कर्मी की मौत के बाद घंटों हंगामा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह उक्त शो रूम में सुबह से कर्मचारी लोग अपना काम कर रहे थे. इसी बीच नोकलाल दास नाम का एक कर्मचारी अचानक लगभग 11 बजे बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नोकलाल दास गांडेय का रहने वाला है. मृतक के परिजनों ने शोरूम के स्थानीय प्रतिनिधियों से मुआवजे की मांग की. आक्रोशित परिजन शव को लेकर शोरूम में काफी देर तक रखकर हंगामा करते रहे. घटना की सूचना पाकर गिरिडीह नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. अंतत: शोरूम के पदाधिकारियों ने मुआवजा देकर मामले को शांत कराया. इस संबंध में गिरिडीह नगर थाना प्रभारी शैलेस प्रसाद ने बताया कि एक कर्मी की मौत के बाद मुआवजा की मांग को लेकर शो रूम में शव के साथ लोग प्रदर्शन कर रहे थे. समझौते के बाद मामला शांत हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है