जमुआ : जमुआ प्रखंड अंतर्गत प्रतापपुर हरिजन कॉलोनी के सैकड़ों मजदूरों को रोजगार नहीं मिला है. इस कारण उन्हें आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्थानीय सतन तुरी, शनिचर तुरी, रामेश्वर तुरी, बुधनी देवी, बिलसी मोसमत, रेखा देवी, भूषण तुरी आदि ने बताया कि कॉलोनी के लोग जमुआ चौक पर विभिन्न दुकान व गोदाम में मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें काम नहीं मिल रहा है.
सतन तुरी ने कहा कि बारह लोग के पास राशन कार्ड नहीं है. कई बार राशन कार्ड बनाने के लिए प्रखंड में आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक कार्ड नहीं बना है. डीलर द्वारा राशन तो दिया जाता है, परंतु परिवार की संख्या अधिक रहने के कारण उस राशन में परिवार चलाने में परेशानी होती है.
उन्होंने आपदा राहत कोष के तहत सेनेटाइजर का वितरण नहीं करने का आरोप स्थानीय मुखिया पर लगाया. इस संबंध में जमुआ के प्रभारी एमओ शिव कुमार राम ने कहा कि इस प्रकार के मामले को वह देख रहे हैं. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें राशन उपलब्ध कराया जायेगा. इधर जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि हरिजन कॉलोनी जमुआ के लोग अगर मनरेगा में काम करना चाहते हैं तो रोजगार सेवक के पास आवेदन दें. वहीं से मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा.