प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार है योग: लक्ष्मण

धनवार ब्लॉक सहित प्रखंड के सभी पंचायतों व योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. चट्टी पंचायत स्थित लाटो नायक उच्च विद्यालय में पतंजलि योग पीठ के तत्वाधान में कार्यक्रम हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:51 AM

राजधनवार.

धनवार ब्लॉक सहित प्रखंड के सभी पंचायतों व योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. चट्टी पंचायत स्थित लाटो नायक उच्च विद्यालय में पतंजलि योग पीठ के तत्वाधान में कार्यक्रम हुआ.उद्घाटन भाजपा नेता सह पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह ने किया. कहा कि प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए सबसे भरोसेमंद साधनों में से एक है. डॉ भाभा, किड्स संस्कार समेत सभी विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों व पंचायत मुख्यालय योग प्रशिक्षक रविंद्र नाथ सिंह, सुनील कुमार, गुरुचरण की देखरेख में लोगों ने भाग लिया. इसमें बीडीओ, सीओ सहित सभी मुखिया व सरकारी कर्मियों छात्र-छात्राओं ने भी योग किया.योगाभ्यास में शामिल हुए लोग

देवरी.

प्रखंड मुख्यालय परिसर में योग प्रशिक्षक गोपाल कुमार के नेतृत्व में योग शिविर लगाया गया. शिविर थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एसआई रामपुकार सिंह, बीपीओ मेहबूब आलम, सांसद प्रतिनिधि अजय राय आदि थे. इधर जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो में विद्यालय के सचिव डॉ प्रफुल्ल कुमार सिंह ने योगाभ्यास करवाया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरुडीह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार के नेतृत्व में योग शिविर लगा. प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सांखो में विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों ने योगाभ्यास किया. मौके पर मुकेश राय, विकास सिन्हा, पंकज पांडे, अमित हेंब्रम, जागेश्वर रविदास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version