22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :बाइक समेत युवक पुल के नीचे गिरा, मौत

Giridih News :छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज सड़क पर ढाकीटांड़ पुल के पास हुए हादसे में बेंगाबाद थाना क्षेत्र की ताराटांड़ पंचायत के जगनोडीह के युवक राजेंद्र यादव (32) उर्फ राजू यादव की मौत हो गयी. वह रातभर नदी में पड़ा रहा.

छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज सड़क पर ढाकीटांड़ पुल पर हुआ हादसा

छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज सड़क पर ढाकीटांड़ पुल के पास हुए हादसे में बेंगाबाद थाना क्षेत्र की ताराटांड़ पंचायत के जगनोडीह के युवक राजेंद्र यादव (32) उर्फ राजू यादव की मौत हो गयी. वह रातभर नदी में पड़ा रहा. सुबह मिली सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवक श्राद्ध, जागरण समेत अन्य कार्यक्रमों में गाना व बजाना करता था. शुक्रवार को वह अकेले बाइक से वादन यंत्रों के साथ देवरी के मंडरो से भजन-कीर्तन कर रात्रि के लगभग साढ़े आठ बजे निकला. उसे बेंगाबाद थाना क्षेत्र के अरतोका में एक श्राद्ध कार्यक्रम एकादशा में भाग लेना था. वह छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज सड़क से जा रहा था. इसी दौरान ढाकीटांड़ के पास सपाही नदी के निकट तीखे मोड़ पर बने पुल पर बाइक अनियंत्रित हो गयी और रेलिंग तोड़ नदी में गिर गया. अधिक ठंड रहने व पानी में रातभर डूबे रहने के कारण उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई ने बताया कि उसे दो लड़का है. इधर, म्यूजिक ग्रुप के अध्यक्ष ने कहा कि परिवार वालों को सहायता दिलाया जायेगी. इसके लिए वह अपने ग्रुप के सदस्यों से विचार करनें. जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि पुल की टूटी रेलिंग की विभाग जल्द मरम्मत कराये. उन्होंने मृतक के परिजनों को सरकार से मिलने वाली राशि दिलवाने का आश्वासन दिया.

पिता ने थाने में दिया आवेदन

मृतक के पिता बाबूलाल यादव ने नवडीहा ओपी में आवेदन दिया है. कहा है कि शुक्रवार की रात उसका बेटा संगीत कार्यक्रम से वापस घर आ रहा था. ढाकीटांड़ के सपाही नदी के पास किसी अज्ञात वाहन ने मेरे बेटे को चकमा दे दिया. इसके कारण वह अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया और उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें