ताजिया ले जा रहा युवक करंट की चपेट में आया, मौत
जमुआ थाना क्षेत्र चकमंजो गांव में बुधवार की दोपहर ताजिया जुलूस के दौरान गांव के ही हैदर अंसारी की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनकर गांव मे मातम पसर गया.
जमुआ थाना क्षेत्र चकमंजो गांव में बुधवार की दोपहर ताजिया जुलूस के दौरान गांव के ही हैदर अंसारी की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनकर गांव मे मातम पसर गया. मृतक खाना बनाने का काम करता था. वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. मृतक के पिता ताजुद्दीन अंसारी ने कहा आज वह निशान लेकर निकला था. करंट से हैदर की मौके पर ही मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर चकमंजो कर्बला में दफन किया जायेगा. वहीं, हादसे में झुलसे हुये लोगों को इलाज के लिये भेजा गया है. इधर, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करने भेज दिया गया है. मृतक के पिता ने अभी आवेदन नहीं दिया है. सूचना पर प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष चीना खान, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, सदस्य सच्चिदानंद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और रोते बिलखते परिजनों को ढाढ़स बंधवाया. बिजली विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
क्या कहते है बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश राजवार ने कहा कि सुबह 7 : 30 बजे से खरगडीहा पवार स्टेशन में बिजली बंद की गयी थी. 10: 15 बजे कुछ जनप्रतिनिधियों ने खरगडीहा पवार सब स्टेशन में ड्यूटी कर रहे कर्मी को फोन पर सूचित किया कि जुलूस समाप्त हो गयी है, दो घंटे के लिए लाइन दी जाये. इसके बाद लाइन चालू की गयी. एक बड़ा हादसा हुआ है. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए सरकार से मुआवजा दिलाने का प्रयास करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है