19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर की बैट्री व पार्ट्स चोरी कर बेचने वाला युवक रंगेहाथ धराया

मुफस्सिल थाना पुलिस ने रात में ट्रैक्टर की बैट्री समेत अन्य पार्ट्स की चोरी कर बेचने वाले एक युवक को सोमवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बोनासिंघा का रहने वाला मुन्ना केवट है.

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना पुलिस ने रात में ट्रैक्टर की बैट्री समेत अन्य पार्ट्स की चोरी कर बेचने वाले एक युवक को सोमवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बोनासिंघा का रहने वाला मुन्ना केवट है. मुन्ना को मुफस्सिल थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के चुंजका से रंगेहाथ चोरी के ट्रैक्टर के पार्ट्स व अन्य समान के साथ गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुंजका, जशपुर, मंगरोडीह समेत आसपास के कई लोगों के ट्रैक्टर का बैट्री समेत अन्य पार्ट्स की लगातार चोरी हो रही थी. इसी को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद पिछले कई दिनों से मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम लगातार चोरी की घटना के उद्भेदन करने में जुटी हुई थी. इसी बीच मुफस्सिल थाना पुलिस को सोमवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि एक युवक ट्रैक्टर का कुछ पार्ट्स को लेकर बेचने के लिए चुंजका स्थित एक दुकान आया हुआ है. सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर युवक को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि चोरी के समान के साथ एक युवक को पकड़ा गया है, फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें