दो बच्चों की मां के साथ पकड़ा गया युवक भेजा गया जेल

ग्रामीणों ने बनाया शादी का दबाव, परिजनों ने किया विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 12:25 AM

गावां.

गावां थानांतर्गत एक गांव में एक युवक को दो बच्चों की मां के साथ इश्क लड़ाना भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने आपत्तिजनक अवस्था में दोनों को पकड़ने के बाद गावां थाना पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची गावां पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि अमीश कुमार (22) को एक शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया व शादी का दबाव बनाने लगा. महिला दो बच्चों की मां भी है. युवक के परिजनों ने इस शादी का विरोध किया. महिला के आवेदन पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि महिला के आवेदन पर गावां थाना में कांड सं 45/24 धारा 376 (2) (एन) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

महिला को प्रताड़ित करते हुए जान मारने की कोशिश : बेंगाबाद.

फिटकोरिया पंचायत के कजरो निवासी तबस्सुम खातून ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर ससुरालवालों पर प्रताड़ित कर जान मारने की कोशिश करने की शिकायत की है. आवेदन के अनुसार प्रार्थी की शादी 17 वर्ष पहले राजन शरीफ के साथ हुई थी. उसे चार बच्चे भी हैं. अब ससुराल में उसके साथ मारपीट करते हुए प्रताड़ित किया जा रहा है. मायके से दस लाख रु लाने की मांग करते हुए कमरे में बंद कर प्रार्थी की जमकर पिटाई की. प्रार्थी ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस के घर पहुंचने पर ससुरालवाले भड़क गये और पिटाई शुरू कर दी. पुलिस की पहल से उसे सुरक्षा देने के बाद थाना लाया गया. उसने कहा कि उसका पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है. उससे बात भी नहीं करता है. ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version