गांडेय थानांतर्गत बेलाटांड़ निवासी नरेश प्रसाद वर्मा ने साइबर ठगों द्वारा हजारों रु की ठगी कर लेने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर भुक्तभोगी ने साइबर थाने में एक आवेदन दिया है. भुक्तभोगी ने बताया है कि गिरिडीह स्थित एक्सिस बैंक शाखा में खाता है. 23 नवंबर की दोपहर को उन्हें 2-4 नंबरों से फ़ोन आ रहा था. फ़ोन उठाने पर कॉल करनेवाले ने खुद को एक्सिस बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि उसका खाता कुछ दिनों में बंद हो जायेगा. इनके लिए खाता को अपडेट करना पड़ेगा. डराकर अपराधियों ने उसे अपने शिकंजे में ले लिया. उपाय बताते हुए उससे कहा गया कि अपने फ़ोन में एक ओटीपी आये तो बताना पड़ेगा. इसके बाद फ़ोन में ओटीपी आया. बिना कुछ सोचे-समझे उसने लोगों को ओटीपी बता दिया. इसके बाद एक बार में 4989 रु खाते से कट गये. जितनी देर में मामला कुछ समझ पाते उतनी देर में एक बार फिर इनके खाते से 1600 रु कट गये. ऐसे ही करते हुए 4989 व 2000 रु कट गये. उक्त नंबर पर फोन करने पर कॉल रिसीव नहीं हुआ. थोड़ी देर में उन लोगों ने इसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. बताया कि जब दूसरे नंबर से उक्त नंबर पर फ़ोन किया गया तो उन लोगों ने फोन तो उठाया, पर बात करते ही आवाज सुनकर उसका फ़ोन काट दिया. भुक्तभोगी गिरिडीह में रहकर चारपहिया वाहन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है. बताया कि सोमवार को मामले को लेकर साइबर थाना में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है