बिच्छू के काटने के बाद इलाज के दौरान युवक की मौत, क्लिनिक पर हंगामा

गलत इंजेक्शन लगा देने से युवक की मौत का आरोप, पहुंची पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 11:45 PM

प्रतिनिधि, गिरिडीह.

डुमरी थाना क्षेत्र के कुष्टो नावाडीह निवासी योगेंद्र प्रसाद मंडल(25वर्ष), पिता-मेघलाल मंडल की गुरुवार की शाम को बिच्छू के काटने के बाद झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के बाद मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने रात में ही क्लिनिक के पास पहुंच कर जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि क्लिनिक में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगा देने के कारण युवक की मौत हुई है. हंगामे की सूचना पर डुमरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. मिली जानकारी के अनुसार योगेंद्र प्रसाद मंडल गुरुवार शाम को खेत की ओर गया हुआ था. इसी दौरान उसे जहरीले बिच्छू ने काट लिया. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए डुमरी स्थित रवि ड्रग्स क्लिनिक में ले गये. जहां एक झोलाछाप चिकित्सक से उसका इलाज किया और इंजेक्शन लगाया. इलाज के क्रम में ही युवक की मौत हो गयी. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये और क्लिनिक पहुंच कर जमकर हंगामा करने लगे. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गये और क्लिनिक के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. इसी बीच मामले की जानकारी मिलने के बाद डुमरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत करा कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version