बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग के मुंडराडीह मोड़ के पास बाइक सवार युवक अमजो गांव निवासी शिवधूम सिंह शनिवार की शाम अनियंत्रित होकर गिर गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बेंगाबाद पुलिस की मदद से घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. युवक बाइक से अपनी चचेरी बहन के घर मिर्जागंज गया था. वहां से वे शाम को वापस अपने घर लौट रहा था. मुंडराडीह के पास वे अनियंत्रित होकर गिर गया. घायल देख स्थानीय लोगों ने बेंगाबाद पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस वहां पहुंची और घायल को इलाज के लिए ले गयी. सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है