Giridih News :सड़क दुर्घटना में युवक घायल
Giridih News :पोझा-पथरिया सड़क पर चिहरा थाना क्षेत्र के बिसौली के पास सोमवार को हुई, इसमें देवरी प्रखंड के गुनियाथर पंचायत के हड़मातरी गांव का युवक श्याम ठाकुर (28) गंभीर रूप से घायल हो गया.
देवरी. पोझा-पथरिया सड़क पर चिहरा थाना क्षेत्र के बिसौली के पास सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में देवरी प्रखंड के गुनियाथर पंचायत के हड़मातरी गांव का युवक श्याम ठाकुर (28) गंभीर रूप से घायल हो गया. श्याम सोमवार को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चौकी गांव से मिठाई बनाकर अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में दुर्घटना हुई. उसे बेहोशी हालत में चकाई ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे देवघर भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है