पचंबा थाना क्षेत्र के नगरवापत्थर की घटना
पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में, अन्य आरोपी फरार
गिरिडीह.
पचंबा थाना क्षेत्र के नगरवापत्थर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की रॉड मारकर हत्या कर दी गयी. वहीं इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. मृतक युवक नगरवापत्थर निवासी कुद्दुस अंसारी का पुत्र मुबारक अंसारी (32 वर्ष) है. वहीं, घायलों में कुद्दूस अंसारी, शादिक अंसारी व एक शामिल है. घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोग फरार हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.क्या है पूरा मामला :
घटना के बाबत मृतक मुबारक अंसारी के पिता कुद्दुस अंसारी ने बताया कि नगरवापत्थर में रोड पर उनकी जमीन है. उसी जमीन पर शुक्रवार को वे लोग चहारदीवारी का निर्माण करवा रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने पचंबा थाना में पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. थाना से फोन पर काम बंद करने का आदेश आया. इस आदेश के बाद वह काम बंद कर वापस अपने घर लौट रहें थें. इसी दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे मो. इमरान, एकराम, कलुआ व इम्तियाज समेत अन्य लोगों ने धारदार हथियार व लोहे के रॉड से अचानक हमला कर दिया. इसी दौरान उनके छोटे पुत्र मुबारक अंसारी की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये. बताया कि घटना के बाद सभी आरोपी मौके पर से फरार हो गये. इधर, घटना की सूचना मिलने पर लोगों की मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पर पचंबा थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है