बस स्टैंड रोड की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को युवकों ने तोड़ा

नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड स्थित कई दुकानों के सीसीटीवी कैमरे को रविवार की देर रात को कुछ अज्ञात युवकों ने तोड़ दिया. सीसीटीवी कैमरा तोड़े जाने से स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 11:52 PM

गिरिडीह.

नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड स्थित कई दुकानों के सीसीटीवी कैमरे को रविवार की देर रात को कुछ अज्ञात युवकों ने तोड़ दिया. सीसीटीवी कैमरा तोड़े जाने से स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश है. दुकानदार शिबू कुमार, मनीष कुमार, कुंदन कुमार, रवि कुमार, पंकज कुमार आदि ने बताया कि रविवार की रात को कुछ युवकों ने कैमरा तोड़ दिया. सोमवार की सुबह जब वह दुकान खोली, तब इसकी जानकारी हुई. बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिख रहा है कि दो-चार लड़के हाथों में डंडा लेकर बस स्टैंड महाराज मिष्टान भंडार के बगल गली में लगे सभी कैमरे को एक-एक कर तोड़ रहे है. स्थानीय युवकों ने महाराज मिष्टान भंडार व सोना-चांदी दुकान के संचालक के बीच चल रहे विवाद को देख कर इस करतूत को जोड़कर देख रहे हैं. इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को भी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version