19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में छोटे भाई की मौत, बड़ा गंभीर

सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क पर पंदनाखुर्द के पास गुरुवार की सुबह करीब 4.15 बजे सड़क दुर्घटना में हुई. इसमें छोटा भाई रंजन कुमार यादव 18 की मौत हो गयी, वहीं बड़ा भाई सुमन कुमार यादव (21) गंभीर रूप से घायल हो गया.

सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क पर पंदनाखुर्द के पास गुरुवार की सुबह करीब 4.15 बजे सड़क दुर्घटना में हुई. इसमें छोटा भाई रंजन कुमार यादव 18 की मौत हो गयी, वहीं बड़ा भाई सुमन कुमार यादव (21) गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों हरिहरपुर निवासी मनोज यादव का पुत्र हैं. मृतक रेडियम पब्लिक स्कूल मनासाडीह के दसवीं कक्षा का छात्र था. वहीं, बड़ा भाई बीए में पढ़ता है. बताया जाता है कि रंजन व सुमन बाइक हजारीबाग रोड स्टेशन जा रहा था. सुमन को पढ़ाई करने के लिए कोलकाता जाना था. वह मुंबई मेल पकड़ने जा रहा था. घटनास्थल के नजदीक के पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मी ने बताया कि वह चौकी में सोकर मोबाइल चला रहा था. अचानक तेज आवाज सुनाई दी. इधर-उधर देखने पर कुछ दिखाई नहीं दिया. उसके बाद पुनः मोबाइल को चलाने लगा. इसके बाद फिर आवाज सुनाई दी, तो देखा कि मेन रोड के किनारे खड़ी ट्रक के नीचे दो युवक खून से लथपथ पड़े हैं. हल्ला कर पेट्रोल पंप में कार्यरत अपने साथी को बुलाया और 108 एंबुलेंस को दी. इसी बीच दोनों के पिता मनोज यादव व बिरनी थाना प्रभारी को सूचना दी गयी. सूचना पर लोग पहुंचे और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को धनबाद रेफर कर दिया. धनबाद ले जाने के कारण रंजन की मौत हो गयी. रास्ते से ही परिजन उसका शव घर ले आये. सूचना पर थाना प्रभारी राजीव कुमार, प्रेम शंकर सिंह व पुलिस बल जवान मृतक के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया.

मृतक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक के पिता मनोज यादव ने थाना प्रभारी राजीव कुमार व ग्रामीणों के समक्ष अपने चाचा, चाची व भाकपा माले नेता सह पूर्व जिप सदस्य कैलाश यादव पर षड्यंत्र रचकर पुत्र का हत्या कराने का आरोप लगाया है. कहा कि चाचा से जमीन विवाद काफी लंबे समय से चल रहा. कैलाश यादव मेरे चाचा का साढ़ू है. 28 जुलाई को कैलाश यादव ने मोबाइल पर धमकी भी दी थी. उसकी धमकी दिये जाने के बाद भरकट्टा ओपी में उसने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इस मामले की यदि पुलिस गंभीरता से जांच करती, तो आज यह घटना नहीं होती और न ही उनके पुत्र की मौत होती. कैलाश यादव षड्यंत्र रचने में काफी माहिर है और वह नेता व पूर्व जिप सदस्य भी है. कहा कि तेतरिया सलयडीह के मुखिया इस्लाम अंसारी को मोबाइल पर कैलाश यादव ने कहा था कि मनोज यादव को समझा दें, अन्यथा ठीक नहीं होगा. कहा कि बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए उक्त सभी लोगों ने हमारे परिवार के लोग कहां आते जाते हैं, उस पर नजर रखने लगा था. बड़ा बेटा को पढ़ने के लिए कोलकाता भेजने के लिए 30 जुलाई को बिरनी के कटरियाटांड़ मोड़ में रेल टिकट निकाल रहे थे. उसी वक्त षड्यंत्रकारी को इसकी जानकारी हो गयी थी. गुरुवार की सुबह करीब चार बजे बड़ा बेटा को अपने बाइक से छोटा बेटा बड़े भाई को स्टेशन छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान पंदनाखुर्द पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना हुई. कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उसके बेटा को हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए दुर्घटना का रूप दिया है. दुर्घटना होती तो बाइक भी क्षतिग्रस्त होती, लेकिन बाइक की स्थिति ठीक है. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग पुलिस से की है.

आरोप बेबुनियाद : माले नेता

इधर, भाकपा माले नेता सह पूर्व जिप सदस्य कैलाश यादव ने कहा कि आरोप निराधार है. बुधवार 31 जुलाई को आठ बजे सुबह वह अपने घर से बाबाधाम में जल चढ़ाने के लिए सुल्तानगंज के लिए निकले थे. देर रात को सुल्तानगंज से जल लेकर गुरुवार को लगभग 25 किमी दूर पैदल पहुंचे हैं. उन्होंने पुलिस से जांच निष्पक्ष जांच की मांग की है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के पिता ने जो आरोप लगाया है, उस पर पुलिस जांच कर रही है. अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. परिजन से आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें