26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

सोमवार की सुबह लगभग 8:15 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी.

सरिया. सोमवार की सुबह लगभग 8:15 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान गौतम साव पिता बद्री साव, ग्राम चौराटांड़ (अमनारी) थाना-सरिया के रूप में हुई. घटना किमी संख्या 355/5-6 घटी. जानकारी मिलने पर आरपीएफ हजारीबाग रोड स्टेशन के उप निरीक्षक लखन देव सिंह व सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहले से आरपीएफ कैंपिंग प्रधान आरक्षी रॉकी सिंह तथा आरक्षी राधामोहन शर्मा मौजूद थे. कार्यरत स्टेशन मास्टर से मेमो मिलने पर घटनास्थल का वीडियोग्राफी के बाद पटरी से शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद परिचालन सामान्य हुआ. घटना की सूचना जीआरपी कोडरमा को मिलने पर एसआइ शिबू सरदार व एक अन्य पहुंचे औ्र कागजी कार्रवाई पूरी की. इस बीच मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे. मृतक के पिता ने बताया कि उसके पुत्र गौतम को कम दिखाई देता था. आशंका जाहिर की कि लाइन पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. उसने किसी पर कोई शक नहीं किया. लिखित आवेदन के आधार पर शव को जीआरपी से प्राप्त किया. मौके पर अमनारी पंचायत के मुखिया अजय यादव व सरिया प्रखंड उप प्रमुख रामदेव यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

ट्रेन से कटकर युवती की मौत

गांडेय.

सोमवार की सुबह गिरिडीह-मधुपुर ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गयी. घटना गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर कृष्ण बल्लभ सहाय हॉल्ट के पास की है. मृतका की पहचान 20 वर्षीय सरिता सोरेन पिता मनु बाबू सोरेन, ग्राम तुंबो, देवीपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें