19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: पीरटांड़ में दवा दुकानदार के इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की मौत, दुकान सील

Giridih News: प्रखंड मुख्यालय स्थित शुभम मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा मंगलवार की रात इंजेक्शन दिये जाने के एक घंटे बाद एक युवक की मौत हो गयी. मांझीडीह निवासी 20 वर्षीय मनोज मुर्मू को पेटदर्द होने पर परिजन उसे लेकर दवा दुकान पर आये थे.

युवक की मृत्यु होने के बाद परिजन व ग्रामीणों ने दुकान को घेरकर काफी हंगामा किया. मामला सामने आने के बाद बीडीओ ने दुकान सील कर दी है. परिजनों के अनुसार, मनोज मुर्मू के पेट में दर्द होने पर उसे दवा दुकान पर ले गये. वहां दुकानदार ने इंजेक्शन दे दिया. इंजेक्शन लेकर वे लोग घर लौट आये. करीब एक घंटे के बाद मनोज बेहोश हो गया. अंतत: उसकी मौत हो गयी.

बुधवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने मेडिकल दुकान संचालक पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाते हुए दुकान को घेर लिया. सूचना मिलने पर पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया.

स्थानीय लोगों ने की मुआवजे की मांग

मृतक की पत्नी मीना टुडू सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिवार में पत्नी के अलावा दो साल की एक बच्ची व अन्य लोग हैं. स्थानीय लोगों ने मृतक के आश्रित के लिए मुआवजे की मांग और बच्ची की पढ़ाई सहित परवरिश का जिम्मा उठाये जाने की मांग की.

वीडियोग्राफी के बीच जांच कर सील की दुकान

बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, सीओ गिरिजानंद किस्कू, डॉ शशिकांत, बीपीएम सरिता कुमारी आदि मौके पर पहुंचे. इसके बाद वीडियोग्राफी के बीच जांच कर तत्काल दुकान को सील कर दिया. मनोज कुमार मरांडी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मेडिकल दुकान को सील कर दिया गया है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि संचालक और मृतक के परिजनों के बीच समझौता वार्ता चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें