बिजली करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

कृषि कार्य के दौरान बिजली करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे एक युवक की गुरुवार को मौत हो गई. करंट से झुलसने के बाद आनन-फानन में उसे गिरिडीह के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ. देर रात को सदर अस्पताल में पीड़ित ने दम तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 11:55 PM

कृषि कार्य के दौरान बिजली करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे एक युवक की गुरुवार को मौत हो गई. करंट से झुलसने के बाद आनन-फानन में उसे गिरिडीह के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ. देर रात को सदर अस्पताल में पीड़ित ने दम तोड़ दिया. मामला कर्णपुरा पंचायत के बारासोली गांव का है. बताया जाता है अर्जुन प्रसाद वर्मा का दूसरा बेटा शंभू वर्मा बुधवार की शाम को घर से कुछ दूरी पर कृषि कार्य कर रहा था. इस दौरान पूर्व से बिछाये गये बिजली तार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए गिरिडीह ले गये. यहां देर रात उसने दम तोड़ दिया. युवक एक छात्र संगठन से जुड़ा हुआ था. युवक के मौत की खबर पाकर गुरुवार की सुबह आसपास के जनप्रतिनिधि वहां पहुंचे और घटना पर दुख प्रकट करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version