फरार नाबालिग के साथ युवक बरामद
कई माह से फरार नाबालिग लड़की को पुलिस ने युवक के साथ बरामद करने में सफलता पायी. पुलिस ने युवक को जेल, वहीं बच्ची को बयान को लेकर न्यायालय भेज दिया.
खोरीमहुआ. कई माह से फरार नाबालिग लड़की को पुलिस ने युवक के साथ बरामद करने में सफलता पायी. पुलिस ने युवक को जेल, वहीं बच्ची को बयान को लेकर न्यायालय भेज दिया. मामला घोड़थंभा ओपी क्षेत्र का है. आठ माह पूर्व एक नाबालिग बच्ची अपने घर से अचानक लापता हो गयी थी. परिजनों ने पुलिस को खोजबीन की गुहार लगायी थी. पुलिस जांच में युवक द्वारा नाबालिग को भगाने की बात सामने आयी. पुलिस ने गुरुवार की देर रात घोड़थंभा के हटिया मैदान के पास छापेमारी कर युवक को नाबालिग को बरामद कर लिया. ओपी प्रभारी विभूति देव ने इस संबंध में बताया कि ओपी क्षेत्र के चंद्रनगर निवासी के युवक धीरज कुमार पिता सुरेश पंडित को जेल भेज दिया गया है. कहा कि युवक ने नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाया गया था. भगाने के बाद युवक नाबालिग बच्ची को लेकर रांची, जमशेदपुर के रास्ते सूरत चला गया था. पुलिस की सख्ती के कारण वह अपने घर आकर, फिर से भागने की फिराक में था. इसी दौरान हटिया मैदान से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है