Giridih News : हाइटेंशन करंट की चपेट में आ जाने गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चंदाडीह गांव का 26 वर्षीय युवक सबस्टिन मुर्मू घायल हो गया. घटना भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चहाल गांव में घटित हुई. घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया गया जहां पर युवक का उपचार किया जा रहा था. इस दौरान युवक के परिजन अस्पताल में उसकी देखभाल कर रहे थे. इलाज के क्रम में पानी पीने के बहाने युवक सबस्टिन अस्पताल से निकलकर भाग निकला. समाचार प्रेषित किये जाने तक जख्मी युवक का पता नहीं चल पाया था. इस संबंध में युवक के पिता गुल्लू मुर्मू द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक उसका पुत्र मानसिक रूप से बीमार है. दो दिनों से वह अजीब हरकत कर रहा है. बुधवार की शाम में वह चहाल गांव गया हुआ था, जहां पर हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गया. हालांकि करंट कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मारपीट मामले में पांच पर प्राथमिकी, एक गिरफ्तार
गिरिडीह नगर थाना की पुलिस ने मारपीट करने के एक आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी नगर थाना क्षेत्र के अरगाघाट निवासी वीरेंद्र यादव का पुत्र गोविंद यादव है. बता दें कि पिछले 14 अक्टूबर को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये व मारपीट पर उतारू हो गये. इसमें एक पक्ष के आनंद कुमार, उनकी मां सविता देवी और भाई राहुल यादव बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है