Giridh News : बिरनी के पड़रिया में युवाओं ने जलाये 5100 दीपक
Giridh News : पड़रिया पंचायत के मां बृंदावासिनी दुर्गा मंदिर के प्रांगण को ग्रामीण युवाओं ने 5100 व आस्था का प्रतीक पड़रिया मां बसंती दुर्गा मंदिर में भी युवकों ने दीप जलाकर पूरे प्रखंड में कृतिमान स्थापित किया.
बिरनी प्रखंड के अलग-अलग गावों में प्रकाश का पर्व दिवाली धूमधाम से मनायी गयी. दीपावली के मौके पर जहां लोगों ने जमकर अतीशबाजी की, वहीं जगमग दीपक की रोशनी से पूरा गांव व मंदिर जगमगा उठे. पड़रिया पंचायत के मां बृंदावासिनी दुर्गा मंदिर के प्रांगण को ग्रामीण युवाओं ने 5100 व आस्था का प्रतीक पड़रिया मां बसंती दुर्गा मंदिर में भी युवकों ने दीप जलाकर पूरे प्रखंड में कृतिमान स्थापित किया. इसमें अशोक साव, सूरज साव, महेंद्र शर्मा, संतोष साव, एतवारी साव आदि का सराहनीय योगदान रहा. इधर, पड़रिया में एक दलित परिवार ने मां काली की पूजा अर्चना की. परिवार लगभग 50 वर्षों से मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा कर रहा है. इस वर्ष भी आचार्य महेश पांडेय ने पूरे विधि विधान से पूजा करवायी. इसमें ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. शुक्रवार को मेला लगाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है