लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ युवाओं का धरना-प्रदर्शन

युवाओं ने तिसरी प्रखंड में चरमरायी बिजली व्यवस्था के खिलाफ शनिवारो विद्युत विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:22 PM

पांच सूत्री मांग पर सहायक विद्युत अभियंता से हुई वार्ता

तिसरी.

युवाओं ने तिसरी प्रखंड में चरमरायी बिजली व्यवस्था के खिलाफ शनिवारो विद्युत विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. नेतृत्व युवा नेता कुणाल सिंह कर रहे थे. इस दौरान युवाओं ने पांच सूत्री मांग रखी. कुणाल सिंह ने कहा कि पिछले दिनों ही विभाग के साथ-साथ तिसरी थाना, प्रखंड व अंचल के अधिकारियों को भी क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्याओं से अवगत कराया गया था. इसी दौरान चेतावनी दी गयी थी कि यदि प्रखंड में बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हुई, तो 17 अगस्त को उपभोक्ता के धरना देंगे. उनकी पांच सूत्री मांगों में नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना, मीटर व बिल में हो रहा त्रुटियों व मनमाना बिजली बिलों में सुधार, प्रतिमाह उपभोक्ताओं को बिजली बिल मुहैया कराने और जर्जर तार बदला है. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के सहायक अभियंता (एई) प्रदीप कुमार राय से दूरभाष पर वार्ता हुई. एई ने आश्वासन दिया है कि मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. इसके बाद धरना समाप्त किया गया. मौके पर भाजपा नेता मनोज यादव, क्षितिज कुमार, अभिनव कुमार, सन्नी यादव, नितेश सिन्हा, आकाश साह, रवि यादव, सुनील शर्मा, राजेश कुमार, पिंटू रविदास, कृष्णा कुमार, मुकेश प्रजापति, संदीप कुमार सोनू, सिकंदर कुमार, रतन कुमार, नीरज राम, प्रताप सिंह, सुभाष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version