Giridih News: घरेलू विवाद में युवक ने खुदको लगायी आग, हालत गंभीर

Giridih News: जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर हुए विवाद से गुस्साए मो वसीम पिता मो निजाम ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर पेट्रोल छिड़ककर खुदको आग लगा ली. हो-हल्ला पर परिजन जुटे और दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला. उसे बचाने के क्रम में उसकी सास बेबिया बीबी और भाई मो नजीम भी झुलस गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 11:03 PM
an image

गांडेय थाना क्षेत्र के गिरनियां गांव में बुधवार की सुबह घरेलू विवाद में एक युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. सूचना पर परिजन जुटे और घर का दरवाजा तोड़ कर उसे बाहर निकाला. युवक को बचाने के क्रम में उसके दो परिजन भी झुलस गए. आनन-फानन में तीनों को गिरिडीह पहुंचाया गया. वहां से सभी को धनबाद रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर हुए विवाद से गुस्साए मो वसीम पिता मो निजाम ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर पेट्रोल छिड़ककर खुदको आग लगा ली. हो-हल्ला पर परिजन जुटे और दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला. उसे बचाने के क्रम में उसकी सास बेबिया बीबी और भाई मो नजीम भी झुलस गया. गिरिडीह में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को धनबाद रेफर कर दिया गया है. हालांकि घटना की सूचना गांडेय पुलिस को नहीं दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version