मजदूरी करने बेंगलुरु गये युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
मजदूरी करने बेंगलुरु गये बेंगाबाद के बरियारपुर गांव निवासी 21 वर्षीय मो. शहादत अंसारी पिता जमरुद्दीन अंसारी की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह टेंपो में अपने साथियों के साथ सामान लाने बाजार जा रहा था.
मजदूरी करने बेंगलुरु गये बेंगाबाद के बरियारपुर गांव निवासी 21 वर्षीय मो. शहादत अंसारी पिता जमरुद्दीन अंसारी की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह टेंपो में अपने साथियों के साथ सामान लाने बाजार जा रहा था. इस दौरान एक पिकअप वैन ने टेंरो में धक्का मार दिया. इससे शहादत अंसारी की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं, उसके साथी घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रवासी मजदूर पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाने की तैयारी में जुट गये हैं. बताया जाता है कि मो. शहादत दो माह पूर्व ही मजदूरी करने बेंगलुरु गया था. मजदूर के परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण प्रवासी मजदूरों ने एकजुटता दिखाते हुए रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को एंबुलेंस से बेंगलुरु एयरपोर्ट ले जाने में जुट हुए हैं. सोमवार को शव गांव पहुंचने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है