19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:आजादी के पूर्व जमींदार चोहन राम ने शुरु की थी दुर्गा पूजा

Giridih News:गांडेय प्रखंड के भंडारीडीह में आजादी के पूर्व जमींदार चोहन राम ने अपने इलाके में अमन चैन व खुशहाली के लिए दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी.

गांडेय. गांडेय प्रखंड के भंडारीडीह में आजादी के पूर्व से ही दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर ताराटांड थाना के बगल हटिया मैदान के समीप भंडारीडीह स्थित दुर्गा मंदिर लोगों की आस्था एवं विश्वास का केंद्र बना हुआ है. जानकारी के अनुसार आजादी के पुर्व जमींदार चोहन राम ने अपने इलाके में अमन चैन व खुशहाली के लिए ताराटांड़ गांव में दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी. मान्यता है कि जमींदार को जनहित में माँ दुर्गा की पूजा करने का स्वप्न आया था. इसके बाद जमींदार चोहन राम ने ताराटांड़ में दुर्गा पूजा की शुरुआत की. कालांतर में लोगों की रजामंदी से मंडप को गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क के समीप भंडारीडीह हटिया मैदान में स्थापित किया गया. यहां कलश स्थापना के साथ ही चहल-पहल शुरू हो जाती है.

अष्टमी को होगा ‘मैं बेटी तेरे आंगन की’ नाटक का मंचन

इस बार दुर्गा मंदिर परिसर में अष्टमी के अवसर पर 10 अक्तूबर को भंडारीडीह के नवयुवक समिति की ओर से मैं बेटी तेरे आंगन की सामाजिक नाटक का मंचन किया जाएगा. इसके अलावा यहां रिकार्डिंग डांस, कॉमेडी सरीखे कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

सक्रिय है पूजा कमेटी

दुर्गा पूजा को ले यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. कलश स्थापना से ही समिति के विनोद राम, अनिल राम, सुजीत राम,आकाश विश्वकर्मा, राजेश मंडल, मुकेश कुमार पंडित, पवन कुमार स्वर्णकार, अभिषेक गुप्ता, आतिश अग्रवाल, दिलीप साव, मुरली यादव, राजेश पंडित, राजवीर कुमार भारती, अरुण पंडित, बासुदेव चक्रवर्ती, बासुदेव मंडल, दशरथ पंडित, दिनेश राय, संतोष यादव,शिव अग्रवाल, बब्लू अग्रवाल, कैलाश सिंह,नुनूलाल पंडित,भीम राणा, जीतन पंडित, गौरीशंकर यादव, चन्द्र देव मंडल,दिवाकर शर्मा, राजकुमार राम, बिपीन बोस, उज्जवल पंडित, अशोक वर्मा, अनिल यादव, राजकुमार मंडल, सुधीर पंडित, नन्दकिशोर रविदास, रोहन पंडित आदि सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें