जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने गुरुवार को गावां प्रखंड मुख्यालय में स्थित एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान एजीएम नियाजुद्दीन अंसारी से नवंबर माह का राशन नवंबर माह की 28 तारीख को भेजने पर आपत्ति जताई. कहा कि नवंबर माह खत्म होने को है. इस समय डीलरों के पास राशन भेजने से डीलर कार्डधारकों को राशन कब देंगे. इतनी देरी से राशन देने से कई कार्डधारक राशन लेने से वंचित रह जाते है. कहा कि ससमय डीलरों को राशन नहीं देने से साफ प्रतीक होता है कि एजीएम व एमओ के मिली भगत से राशन की कालाबाजारी की जा रही है. कहा कि गावां को तो हमेशा माह के अंतिम तारीखों को राशन दिया जाता है. कई डीलर व कार्डधारक इसकी शिकायत करते रहते हैं. कहा कि समय पर राशन डीलरों को नही दिया गया तो डीलर व कार्डधारकों के साथ प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. मौके पर उपस्थित एजीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के कारण इस माह राशन डीलर के पास भेजने में लेट हुई है. अगले माह से समय पर राशन डीलर तक पहुंच जाएगा. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि डीलरों द्वारा कार्डधारकों को प्रति यूनिट 500 ग्राम कम अनाज दिया जाता है. पूछे जाने पर डीलर टाल मटोल करते है. गरीबों को राशन पूरा दिया जाए. अन्यथा जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है