दुर्गापूजा को ले जिप अध्यक्ष ने पूजा समिति को सौंपा साउंड सिस्टम

Giridih News:जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने शुक्रवार को फुलची स्थित पूजा समिति को साउंड सिस्टम प्रदान किया. कहा कि मंदिर में भजन कीर्तन के लिए भक्तों को परेशानी न हो, इस निहित उन्हें साउंड सिस्टम दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 10:39 PM
an image

गांडेय. जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने शुक्रवार को फुलची स्थित पूजा समिति को साउंड सिस्टम प्रदान किया. कहा कि मंदिर में भजन कीर्तन के लिए भक्तों को परेशानी न हो, इस निहित उन्हें साउंड सिस्टम दिया गया है. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कोलेश्वर वर्मा, भाजपा नेता मनीष कुमार, पूजा समिति के दिलीप प्रसाद वर्मा, दामोदर उपाध्याय, जीवन राय, अजीत सिंह, विपुल चौधरी, अनिल कुमार राणा, पंकज साव, विनोद प्रसाद वर्मा, बद्री राय, उमेश प्रसाद वर्मा समेत कई मौजूद थे.

शिव दुर्गा न्यास में पूजा समिति का हुआ गठन

खोरीमहुआ.

धनवार प्रखंड अंतर्गत डोरंडा के शिव दुर्गा न्यास में पूजा समिति का गठन किया गया. शुक्रवार को मंदिर प्रांगण हुई बैठक में इस साल शारदीय नवरात्र के सफल संचालन को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान सर्व सम्मति से रंजीत राय को पूजा समिति का अध्यक्ष, संजय यादव व शंकर विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष, अविनाश सिन्हा को सचिव और मनोज विश्वकर्मा को उपसचिव बनाया गया. इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर देवानंद राय को पुन: नियुक्त करते हुए संगठन मंत्री के रुप में रामदेव सिंह, सुरेंद्र मोदी एवं पप्पु शर्मा को जिम्मेदारी दी गयी. वहीं मेला प्रभारी की जिम्मेदारी ओमप्रकाश, सुरेश सिंह, व राजेश सिंह को दी गयी. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी राजू पांडेय और मीडिया प्रभारी उदय शंकर अग्रवाल व शंकर विश्वकर्मा को चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version