डुमरी क्षेत्र में गर्मी के कारण पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने रविवार को रोशना-रांगामाटी और जामतारा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि दोनों योजनाएं कई महीने से बंद हैं. इससे डुमरी, जामतारा, रांगामाटी, लक्ष्मणटुंडा, खैराटुंडा, रोशनाटुंडा व बालुटुंडा पंचायत के ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. जिप सदस्य ने बताया कि सरकार व विभाग के अधिकारी से कई बार लिखित शिकायत की. जिला परिषद की बैठक में इस मामले को उठाया गया. इतना ही नहीं पेयजल व स्वच्छता विभाग के जिला कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठीं, लेकिन योजना शुरू कराने की कोई पहल नहीं हुई.
कई गांवों में नहीं बिछायी गयी पाइपलाइन
जिप सदस्य ने कहा कि रोशना ग्रामीण जलापूर्ति योजना को चालू हुए सात वर्ष हो गये हैं, लेकिन अभी तक रांगामाटी में पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी है. यही हाल खैराटुंडा पंचायत के नाथडीह, चरकीटोंगरी का भी है. इधर, तेलियाटुंडा, लक्ष्मणटुंडा, रोशना, बोराटोला, गट्टीगढ़हा, केंदुआडीह, डुमरी व जामतारा में विभागीय लापरवाही के कारण करीब नौ महीने से पेयजलापूर्ति बंद है. कहा कि विभाग तत्काल जलापूर्ति सुनिश्चित करे, नहीं तो आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

