6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदी का मुकुट और कमल फूल की माला से सांसद का किया स्वागत

डेढ़ किलो चांदी का मुकुट व 51 किलो ग्राम कमल फूल का माला पहनाकर दी बधाई

गोड्डा सांसद सह भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे नामांकन करने के बाद स्थानीय भागलपुर-गोड्डा मुख्य मार्ग स्थित एक मॉल के समीप आयोजित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. सांसद डॉ दुबे के कार्यक्रम को लेकर बनाये गये मंच के समीप हजारो की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ता व जनता ने माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान जिला किसान मोर्चा के पदाधिकारियों में शामिल शेखर मंडल, पवन कुमार झा, ठाकुर शिवेंद्र सिंह, आजसू नेता संजीव कुमार मरीक, पूर्व जिप सदस्य रमारमण उर्फ मुनचुन झा ने डॉ दुबे को डेढ़ किलो चांदी का मुकुट के साथ 51 किलो ग्राम कमल फूल का माला पहनाकर बधाई देते हुए जीत की कामना की गयी. इस दौरान सांसद के भाई संतोष दुबे को भी मुकुट पहनाया गया. सांसद का स्वागत बड़ी संख्या में आये ग्रामीण कार्यकर्ताओं के साथ, भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं में प्रितम गाडिया, सुभाष यादव, शिवेश वर्मा, करूण कन्हैया, बंटी सिंह, सुमंत सिंह, पवन कुमार साह के साथ अन्य ने भी माला पहनाया. मंच से उपस्थित कार्यकर्ताओं काे संबोधित करते हुए डॉ दुबे ने कहा कि उनके द्वारा पिछले 2029 के चुनाव में केवल पंचायत स्तर तक जाकर लोगों के बीच प्रचार किया था. इस बार पंचायत नहीं, बल्कि गांव पहुंच रहे हैं. अब तक 450 गांव पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने का काम किया है. आने वाले दो-चार दिनों के अंदर करीब पांच सौ गांव का दौरा कर एक हजार गांव के लोगों से मिलने का टारगेट रखा है. डॉ दुबे ने कहा कि इस बार के नॉमिनेशन में कैरों से लेकर मारगाेमुंडा तक के आये कार्यकर्ता मजबूती के साथ हैं. सभी 36 इंच का सीना लेकर पहुंचे हैं. मोदी की गारंटी कार्यकर्ताओं के साथ है. पिछले चुनाव में गोड्डा के निरंजन सिन्हा, अशोक सिंह, एनसीपी के गाेपाल सिंह, सुरेंद्र मोहन केशरी, राघवेंद्र सिंह, चुड़ा मरांडी, रवींद्र महतो जैसे नेता विपक्षी के साथ थे. वहीं हरिनारायण राय और जूली यादव भी कहीं ओर थीं. मगर इस बार ये सभी भाजपा व नरेंद्र मोदी के साथ आ गये हैं. सभी खुलकर मुकाबला करेंगे और फिर भाजपा को नौ लाख से ज्यादा वोट मिलेगा. डॉ दुबे ने कहा कि उनका वादा है कि 2029 के चुनाव में जब नामांकन करने आयेंगे तो गोड्डा के सभी कार्यकर्ताओं को रेल पर बैठाकर सीधे कहलगांव ले जायेंगे. कहलगांव में गंगा स्नान कराने के बाद सभी के हाथ में गंगाजल देकर बाबा बैद्यनाथ के पूजन का संकल्प करायेंगे. कहा कि आज से चुनाव तक सभी कार्यकर्ता एक साथ काम करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को बीस-बीस बूथ की जिम्मेवारी दी जा रही है. वे सभी बूथ को मजबूत करें. कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने बूथ को मजबूत कर कार्य करें. मोदी जी की नजर सभी पर है. दौरान मंच पर गोड्डा भाजपा अध्यक्ष संजीव मिश्रा, देवघर से सचिन रमानी, मुरारी चौबे के साथ संतोष दुबे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें