अवैध शराब अड्डे पर उत्पाद विभाग व हनवारा पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
100 लीटर महुआ शराब बरामद
गोड्डा-भागलपुर सीमा से सटे महागामा प्रखंड के दिग्घी गांव में उत्पाद विभाग और महागामा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध देसी शराब और जावा बरामद किया गया है. इस दौरान राजेश हरिजन, निरंजन हरिजन, जगन्नाथ दास और विष्णु हरिजन के घर में छापेमारी कर करीब 100 लीटर महुआ शराब और 800 से 900 केजी जावा बरामद किया गया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक निलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दिग्गी गांव में छापेमारी की गयी है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में महुआ शराब और जावा बरामद किया गया. इसे प्लास्टिक के ड्रम, नाद, हांडी में रखा गया था. उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने नष्ट कर दिया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. लेकिन ताज्जुब की बात है कि लगातार अवैध शराब के मामले में चल रहे कार्रवाई के बाद भी कैसे शराब कारोबारी देसी व अवैध शराब बनाने के कारोबार में जुटे हैं. इसका मतलब है कि संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस का डर कारोबारियों को खत्म हो गया हैं. तभी तो लगातार कार्रवाई के बाद भी कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं.