ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के चलपहाड़ी की घटना... बोआरीजोर : राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के चलपहाड़ी गांव में सोमवार को बालू लदा ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में सरौनी कुर्मीचक निवासी चालक सह मालिक संजय पंडित (45) की मौत हो गयी. कुर्मीचक से बालू लेकर संजय ट्रैक्टर लेकर राजाभिट्ठा की ओर जा रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 5:36 AM

राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के चलपहाड़ी की घटना

बोआरीजोर : राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के चलपहाड़ी गांव में सोमवार को बालू लदा ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में सरौनी कुर्मीचक निवासी चालक सह मालिक संजय पंडित (45) की मौत हो गयी. कुर्मीचक से बालू लेकर संजय ट्रैक्टर लेकर राजाभिट्ठा की ओर जा रहा था. इस क्रम में चलपहाड़ी गांव के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर में दब कर चालक की मौत हो गयी. थाना प्रभारी विजय उरांव ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.