22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधारोपण कर बेटी की शादी के लिए दी मदद

स्थानीय डीजे कॉलोनी के जेपीएससी कोचिंग इंस्टीट्यूट में पौधारोपण कार्यक्रम शिक्षक जयदेव प्रसाद ने पीपल का पेड़ लगाया संस्थान की ओर से जयदेव प्रसाद की पोती की शादी के लिए 10 हजार नकद तथा उपहार में दिया साड़ी गोड्डा : पार्यावरण बचाने के लिये पौधारोपण जरूरी है. कहते हैं कि 10 बेटियों के शादी का […]

स्थानीय डीजे कॉलोनी के जेपीएससी कोचिंग इंस्टीट्यूट में पौधारोपण कार्यक्रम

शिक्षक जयदेव प्रसाद ने पीपल का पेड़ लगाया
संस्थान की ओर से जयदेव प्रसाद की पोती की शादी के लिए 10 हजार नकद तथा उपहार में दिया साड़ी
गोड्डा : पार्यावरण बचाने के लिये पौधारोपण जरूरी है. कहते हैं कि 10 बेटियों के शादी का पुण्य एक वृक्ष लगाने से होता है. यह कहावत को चरितार्थ किया है स्थानीय डीजे काॅलनी स्थित जेपीएससी कोचिंग इंस्टीट्यूट के संचालक ने. मंगलवार को इंस्टीट्यूट की ओ से कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने कोचिंग के निदेशक कौशलेंद्र के साथ मिल कर पौधारोपण किया. मौकेे पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप से बाल विकास विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक जयदेव प्रसाद भी उपस्थित थे. श्री प्रसाद ने संस्थान के पास ही पीपल का पेड़ लगाया. वहीं कोचिंग संस्थान के निदेशक श्री कौशलेंद्र ने अपने शिक्षक जयदेव प्रसाद की पोती की शादी के लिये साहयोग के रूप में 10 हजार नकद तथा एक कीमती साड़ी भी भेंट की. कहा कि मेरे गुरु ही आदर्श हैं. इस दौरान शिक्षक अनुज कुमार, मनीष कुमार के अलावा छात्रों में आसमां, प्रिया, कनिका, कविता, गुंजन कुमारी, चंचला, रमेश, बबलू, अभिनंदन, पंकज, आनंद, कृष्णकांत मौजूद थे.
..और शिक्षक के आंखों से बह गयी प्रेम की अश्रुधार
जयदेव प्रसाद करीब 28 साल से शिक्षण कार्य से जुड़े हैं. कोचिंग संस्थान के निदेशक से नकद व साड़ी उपहार मिलते ही उनकी आंखें भर आयी. शिक्षक के पुत्र की दस साल पहले बीमारी से मौत हो गयी. जयदेव प्रसाद पर बेटे के परिवार को भी चलाने की जवाबदेही आ गयी है.अब पोती की शादी तय हो गयी है, मगर पैसे के अभाव के कारण आगे का काम नहीं हो पा रहा था. इस बात की जानकारी होने के बाद जेपीएससी कोचिंग संस्थान के निदेशक ने अपने शिक्षक को मदद के लिये अपना हाथ बढ़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें